Thursday, 17 May 2018

नक्‍सलियों के मंसूबे का फिरा पानी


लोहरदगा। नक्‍सलियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया। किसी घटना को अंजाम देने से पहले ही छह आइईडी बम बरामद किया गया। पेशरार प्रखंड के हुसरू जंगल से छह आइईडी बम किए गए। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान लोहरदगा पुलिस और सीआरपीएफ 158 को को सफलता हाथ लगी। जानकारी हो कि हाल में ही माओवादी और जेजेएमपी संगठन के कई शीर्ष नेता के आत्मसमर्पण किया है। इसके बाद नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। इससे गुस्‍साए नक्‍सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस तंत्र को नुकसान पहुंचाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करने की फिराक में थे।

No comments:

Post a Comment