Thursday, 17 May 2018

मशीन में आग लगाई, मालिक को पीटा


लातेहार भाकपा माओवादियों ने गारू थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव में तालाब बनाने के काम में लगे मशीन को जला दिया। ट्रैक्‍टर के मालिक को पीटा। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक महुआडाबर गांव में भूमि संरक्षण विभाग से तालाब जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। इस काम में एक जेसीबी सहित तीन ट्रैक्टर लगे थे। शाम में दो बाइक से छह लोग कार्यस्थल पर आए। हथियार लहराते हुए खुद को माओवादी बताया। पूछा कि यह काम किसके आदेश से चल रहा है। इसके बाद वहां मौजूद ट्रैक्टर मालिक भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता की पिटाई कर दी। मशीन से डीजल निकालकर उसमें आग लगा दिया। फिर वहां से चलते बने। आग लगाए जाने से सभी मशीन जलकर राख हो गए। श्री मेहता ने गारू थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे घटना की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने सुरक्षा बलों अलर्ट किया। इलाके को सर्च करने का निर्देश जारी किया।

No comments:

Post a Comment