Thursday, 17 May 2018

डीसी से फरियाद करने वाले हो रहे परेशान

लोहरदगा। समाहरणालय में उपायुक्त का कमरा दूसरे फ्लोर में है। इससे अपनी फरियाद लेकर दूर दराज से आने वाले वृद्ध, गर्भवती महिला और दिव्यांगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिल्डिंग में चढ़ने के लिए सीढ़ी के अलावा कोई अन्‍य रास्‍ता नहीं है। परेशानी को देखते हुए स्‍वावलंबी विकलांग महासंघ के अध्यक्ष सामिल उरांव ने अपने सहयोगी दिव्यांगों के साथ मिल कर उपायुक्त से उनका चैंबर भू तल में वापसी करने की मांग की है। श्री उरांव ने उपायुक्त से जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र शुरू करने,  एलएलसी का नियमित बैठक करने और आरपीडी एक्‍ट 2016 के तहत जिला समिति का गठन करने की मांग भी की है। उपायुक्त बिनोद कुमार ने बताया कि यह मामला विचारणीय है। उनका प्रयास होगा कि हर मिलने वाले लाचार फरियादी के लिए विशेष दिन और स्थान को प्राथमिकता दी जाएगा।

No comments:

Post a Comment