रांची। राजधानी के कांके जोडा पुल स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (आईपीएस) में गुरुवार को दो दिवसीय अंडर 13 और अंडर 15 शतरंज प्रतियोगिता खत्म हो गया। अंडर 13 वर्ग में 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंडर 15 वर्ग में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फाइनल राउंड में चयनित खिलाड़ी जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगें। अंडर 13 के फाइनल में प्रथम अभिजित टाइगर (कक्षा 6), द्वितीय आशिष कुमार (कक्षा 6), तृतीय रोहित टाइगर (कक्षा 7) और विवेक कुमार रंजन (कक्षा 8) से रहे। अंडर 15 के फाइनल में प्रथम मो कैफ (कक्षा 9), द्वितीय मो अरमान (कक्षा 12), तृतीय आरीज अहमद (कक्षा 10) और अक्षित परासर (कक्षा 12) से रहे। विजयी प्रतिभागियों को स्कूल के प्राचार्य एसके मिश्रा और उप-प्राचार्य विनिता तिवारी ने पुरूस्कृत किया। कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के खेल प्रशिक्षक अमरेंद्र द्विवेदी, गुलाम बाकी और अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment