Thursday, 17 May 2018

ट्रस्‍ट ने दिव्‍यांग बच्‍चों को भोजन कराया


रांची। एमआरएस श्री कृष्‍ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्‍ट के सदस्‍यों ने गुरुवार को सृजन हेल्‍प के बच्‍चों को भोजन कराया। उन्‍हें आलू चॉप, ब्रेड, अमूल लस्‍सी, टॉफी भी दिया। कुम्‍हार टोली स्थित सृजन हेल्‍प में नि:शक्‍त, मूकबधिर और मंदबुद्धि दिव्‍यांग बच्‍चे रहते हैं। इस अवसर पर संस्‍था के सदस्‍य चिरंजीलाल खंडेलवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मोहनलाल खंडेलवाल, शिव भगवान अग्रवाल, धीरज गुप्‍ता, आलोक सिंह भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment