Thursday, 17 May 2018

सत्‍य पर चलने वाला ही भगवान को पा सकता है


रांची। हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक पंडित शिवम विष्णु पाठक ने चतु: श्लोकी भागवत का वर्णन किया। कथा के माध्यम से श्री वृन्दावन धाम का दर्शन कराया। सती चरित्र के माध्यम से सम्मान और संवेदना पर विस्तार से चर्चा हुई। कथा का समापन ध्रुव चरित्र प्रसंग के साथ हुआ। श्री पाठक ने कहा कि सत्य पर चलने वाला ही सत्यनारायण को पा सकता हैअधर्मी की सदैव दुर्गति होती है।

पूरी तरह भरे सभागार में संस्कृत के श्लोंको की स्वर लहरियांं भक्तों को आनन्दित और प्रभुदित कर रहे हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से पटना से आई श्रीमती सुषमा अग्रवाल संग श्री श्याम मित्र मंडल के सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, कृष्ण कुमार अग्रवाल, राजेश ढाढंनियां, शैकी केडिया, राजेश शर्मा सहित शहर के गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित थे। मंडल के महामंत्री आनंद शर्मा ने नगर के श्रद्धालुओं से कथा सत्र में उपस्थित हो कथा सुनने का आग्रह किया। भागवत कथा शाम 3 बजे से 6.30 बजे तक चल रहा है।

No comments:

Post a Comment