नई दिल्ली। यूटीआई ने लांच के बाद से अब तक 14.68 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यूटीआई ऑपर्च्युनिटी फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है। इसे वर्ष 2005 में लांच किया गया। इसने लांचा के बाद से 14.23 प्रतिशत के बेंचमार्क रिटर्न के मुकाबले 31 मार्च, 2018 को 14.68 प्रतिशत का रिटर्न (सीएजीआर) दिया है। आरंभ के समय निवेश की गई 10,000 रुपये की राशि मार्च 2018 की समाप्ति तक 56,982 रुपये हो गई होती, जबकि बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई 200 टीआरआई 52,777 रुपये हुआ होता। फंड की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति 31 मार्च, 2018 को 4,110 करोड़ रुपये की रही। इसके इकाईधारक खाताओं की संख्या 4,40,000 से अधिक है। इस स्कीम का 12 वर्षों से अधिक समय का प्रामाणिक ट्रैक रिकॉर्ड है। बीते31 मार्च 2018 के आंकड़ों के अनुसार इस फंड का 81 प्रतिशत बड़े पूंजीकरणों में है। बाकी मझोले और छोटे पूंजीकरणों में है।

No comments:
Post a Comment