नई दिल्ली। भारत सरकार के उपक्रम गेल के नए निदेशक
(वित्त) अंजनी कुमार तिवारी होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 18 मई को उनके नाम की अनुशंसा
कर दी है। श्री तिवारी अभी गेल में ही कार्यकारी निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं।
इस पद के लिए आज हुए इंटरव्यू में श्री तिवारी सहित सात अफसरो ने हिस्सा लिया था।
इसमें गेल के चीफ जेनरल मैनेजर विनोद कुमार मिश्र, राकेश कुमार जैन शामिल थे। इंडियन ऑयल के सीजीएम
टीसी शंकर, पीईसी के सीएमडी एम नागराज, केआईओसीएल के निदेशक (वित्त) स्वपन कुमार गोराई और इंडियन रेलवे एकाउंट्स
सर्विस के जीएम अमिताभ मुखर्जी शामिल थे।

No comments:
Post a Comment