तालाब के जीर्णोंद्धार से लाभांवित होंगे किसान
लोहरदगा। भंडरा में भूमि संरक्षण विभाग
सोकरा तालाब का जीर्णोद्धार कर रहा है। इस काम का शिलान्यास विधायक सुखदेव भगत ने
शनिवार को किया। उन्होंने कहा कि इस तालाब के पानी की सिंचाई से सेकड़ों किसानों
को लाभ होगा। वे 12 महीने खेती करके रोजगार पा सकेंगे। विधायक की बातो से उत्साहित
किसानों थे। शिलान्यास में पानी पंचायत के सभी सदस्य उपस्थित थे। मौके पर अध्यक्ष आशुतोष
कुमार, सचिव फेकू उरांव, सहित
ग्राम प्रधान एतवा उरांव, आलोक साहू, प्रखंड अध्यक्ष डोमना उरांव, अमर साहू, यूसुफ अहमद, रंजन उरांव, चरवा उरांव, अयूब अंसारी, बिजय
चौहान, जुल्फान अंसारी, इरशाद अंसारी, महावीर
साहू, बानेश्वर महली, संतोष यादव, फिरोज अंसारी, सुबोध साहू, साजिद अंसारी, विगवा मुंडा, मुकेश
गुप्ता, विगवा साहू, रामजी गुप्ता, नसरूदीन
अंसारी, घूरन लाल, समीम अंसारी, कैलाश
उरांव, राजू गुप्ता, खुर्शीद अंसारी, बजरंग
साहू, रोहित साहू, अशोक साहू, सिबला यादव, नन्द किशोर साहू, अजीद
अग्रवाल, अब्दुल कुदुस, जीतू उरांव, मनोज उरांव, तबरेज अंसारी, ताजीम
अंसारी, रमेश गुप्ता भी मौजूद थे।
No comments