Video Of Day

Latest Post

पूर्व वार्ड पार्षद की नाबालिग बेटी फंदे से झूली


लोहरदगा। पूर्व वार्ड पार्षद अरुण वर्मा की नाबालिग पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव को फंदे से उतारकर सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह मात्र 14 साल की थी। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। पुलिस के प्रारंभिक अनुसंधान में मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है। फिलहाल पुलिस यूडी के तहत मामला दर्ज कर मामले की अनुसंधान में जुट गई है। बताया गया कि मृतका अपने शहरी क्षेत्र के गुदरी बाजार गायत्री मंदिर के बगल स्थित आवास में थी। किसी बात को लेकर परिजनों ने उसे फटकारा था। गुस्से में आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाया जा सकता है। श्री वर्मा शहर के वार्ड नंबर 18 के पार्षद रह चुके हैं।

No comments