Video Of Day

Latest Post

विधायक पहुंचे साईकिल से, मरांडी बैठे धरना पर

रांची। राज्‍य की मुख्‍य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी अनुराग गुप्‍ता को बर्खास्‍त करने की मांग मंगलवार को भी चरम पर रही। झारखंड विकास मोर्चा के विरोध का अलग रूख अख्तियार किया। उनके विधायक विधानसभा साईकिल से पहुंचे। पूर्व मुख्‍यमंत्री सह झाविमो सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे। 
विधायक ने अपने शरीर में पोस्‍टर चिपका रखा था। उसमें मांगे लिखी हुई थी। साईकिल के हैंडल पर भी विधायक ने पोस्‍टर चिपका रखा था। उधर, राजभवन के पास धरना पर श्री मरांडी के साथ विधायक प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, पार्टी के महानगर अध्‍यक्ष राजीव रंजन मिश्र भी मौजूद थे। श्री यादव ने कहा कि एक तरफ विपक्षी दल इन भ्रष्‍ट अफसरों को बर्खास्‍त करने की मांग कर रही है। दूसरी तरह फरवरी में रिटायर होने जा रही मुख्‍य सचिव को सरकार सेवा विस्‍तार देने जा रही है। 

No comments