Video Of Day

Latest Post

डोरंडा महाविद्यालय में विदाई समारोह

रांची। डोरंडा महाविद्यालय शिक्षक संघ के तत्वावधान में विदाई समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सभागार मैं आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ शशि बाला श्रीवास्तव ने की। दर्शन शास्त्र विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ नीता रानी सिन्हा आज सेवा निवृत्त हो गई एवं इनका विदाई समारोह भव्य रूप से आयोजित की गई ।

 प्राचार्य डाॅ बिष्णु शंकर तिवारी ने कहा कि डॉ नीता रानी जी इस महाविद्यालय से लंबे अंतराल तक सेवा दी है एवं इनका व्यक्तित्व बहुत ही प्रशंसनीय एवं सहयोगात्मक रहा है ।उन्होंने कहा कि मैडम को महाविद्यालय की जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे पूरी निष्ठा से निभाया है।उन्होंने इनके स्वस्थ जीवन की कामना की है। वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ पूनम कुमारी ने अपना नीता रानी सिन्हा जी के साथ लंबे समय का अनुभव शेयर करते हुए कहा कि ये हॅसमुख,शौम्य, सरल एवं सहज जैसे कई सकारात्मक गुणों की धनी है।उन्होंने कहा कि नीता दीदी की स्मृति हमेशा मेरे मानस पटल पर रहेगा एवं भगवान इन्हें लंबी उम्र दे यहीं मंगल कामना है ।
      
अपने लिए आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर डाॅ नीता रानी सिन्हा भावुक होते हुए कहा कि यहां के कई महत्वपूर्ण स्मृतियों को अपने साथ सहेजकर ले जा रही हूँ एवं आप सभी की याद जीवन पर्य॔न्त आती रहेगी। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डाॅ शशि बाला श्रीवास्तव ने कहा कि इनका सरल व्यवहार हमें मार्ग दर्शन का कार्य करता रहा है एवं कई ऐसे क्षण आए जिसमें नीता दीदी ने मुझे संबल दिया है। आज के कार्यक्रम में बुके, साॅल,एवं दैनिक जरूरी सामग्री देकर डॉ नीता रानी सिन्हा को विदाई दी गई ।
  
समारोह में डाॅ शंकर लाल  डॉ नीता रानी सिन्हा, डॉ सुनील कुमार, डॉ नारायण भगत ,डॉ रजनी टोप्पो, डॉ ब्रजेश कुमार, डाॅ निलू सिंह, डॉ मलय भारती, डॉ मुस्ताक अहमद, डॉ मिथिलेश कुमार सहित कई शिक्षकों ने अपना -अपना अनुभव शेयर किया। समारोह का संचालन डॉ निर्मल मिश्रा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ एम रहमान ने दिया ।

No comments