Video Of Day

Latest Post

महात्मा गांघी के विचार आज भी प्रासंगिक है : कांग्रेस

 चाईबासा। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस की ओर से मंगलवार को सदर अस्पताल में रक्त दान कार्यक्रम की गई।रक्तदान कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के सचिव सह मीडिया प्रभारी त्रिशानु राय ने सबसे पहले रक्तदान कार्यक्रम में अपना रक्तदान किया जिसके उपरांत त्रिशानु राय ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश और समूचे विश्व को सत्य ,शांति और समानता का ऐसा पाठ पढ़ाया जो बदलते वक़्त और पीढ़ियों के लिए आज भी प्रासंगिक है । बापू ने सत्याग्रह की राह पर चलकर समूचे देश को एक सूत्र में बाँधकर विदेशी ताकतों को झुकने पर मजबूर कर दिया । उन्होंने छुआछूट मिटाने के लिए विकास को प्राथमिकता दी । अपने गुण , त्याग और समर्पण के लिए बापू 'महात्मा' बन गए । हमें उनके जीवन से सदैव प्रेरणा लेते रहना चाहिये ।

रक्तदान कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु,वरीय उपाध्यक्ष राहुल आदित्य,चाईबासा नगर पर्षद के चेयरमैन नीला नाग,उपाध्यक्ष चंद्रशेखर दास,महासचिव सूरज निषाद, मनोरंजन दास, तुराम बिरुली,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सामड ,फ्रोफेशनल कांग्रेस संयोजक बामिया बारी,मनरेगा कांग्रेस संयोजक बी.एन.पूर्ती,जिला सचिव रविन्द्र बिरूआ,झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सावैयाँ,गोईलकेरा प्रखंड कांग्रेस संयोजक रामेश्वर बाहन्दा, आदिवासी कांग्रेस को- ऑर्डिनेटर महेंद्र जामुदा,खेत-किसान मजदूर कांग्रेस चेयरमैन ज्योसेफ पूर्ती उर्फ़ छोटा,सोनुआ प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष मंगल मुर्मू,भगवान सिंकु,सुरज मुंडा,शैली शैलेन्द्र सिंकु, लक्ष्मी पूर्ती,सुनीता सावैयाँ , सेवादल मुख्य संगठक नीरज कुमार झा,शिक्षा विभाग के चेयरमैन सनातन बिरुआ, महीप कुदादा,सुमन प्रधान,सुरेश चंद्र देवगम,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शिवकर बोइपाई, सिकुर सुम्बरुई,रविन्द्र आल्डा,युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष अविनाश कोड़ाह , उपाध्यक्ष सन्नी संदीप देवगम,सुशील कुमार दास,बुल्लू दास,पीटर बारी,नौरु सुम्ब्रुई , कार्यालय सचिव शैली शैलेन्द्र सिंकु सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments