Video Of Day

Latest Post

सीएमपीडीआई कर्मियों को विदाई दी

रांची। सीएमपीडीआई से रिटायर हुए कर्मियों को कांफ्रेस हॉल में विदाई दी गई। इनमें एमएन ठाकुर मुख्य प्रबंधक (वित्त), सुधीर कुमार सिंह कार्यालय अधीक्षक, मिथिलेश कुमार सिंह वरीय वैज्ञानिक सहायक और धर्मजीत प्रसाद साह सहायक पर्यवेक्षक शामिल हैं। सीएमडी एस सरन ने सेवानिवृत्त कर्मियों को पुष्पगुच्छ, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल  देकर सम्मानित किया। उनके स्वस्थ, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।
निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) बीएन शुक्ला और निदेशक (तकनीकी/ईएस) असीम कुमार चक्रवर्ती ने भी उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रमिक प्रतिनिधि और जेसीसी सदस्य रबीन्द्र नाथ एवं एमएम सिद्धिकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन सहायक प्रबंधक (कार्मिक एवं कल्याण) स्वाति और धन्यवाद महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) एनके ओझा ने किया। 

No comments