दरोगा बहाली: रिजल्ट प्रकाशित, 16 से शरीरिक दक्षता परीक्षा
रांची। झारखंड अवर निरीक्षक के हुए मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को 16 मार्च से शरीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है। शरीरिक दक्षता परीक्षा रांची, दुमका और हजारीबाग में आयोजित किया जायेगा। इसके लिए अनारक्षित कोटि से 4632, अनुसूचित जनजाति के 915, अनुसूचित जाति के 445, ओबीसी श्रेणी से 627, ओबीसी-2 से 401 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।




















No comments