Video Of Day

Latest Post

कोल इंडिया की कंपनी को निदेशक की जरूरत

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड को निदेशक (तकनीक) की जरूरत है। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इसके लिए अफसरों से आवेदन मांगा है। इसकी अंतिम तिथि तीन मई 2018 है। शिड्यूल बी का यह पद 30 नवंबर 2018 को खाली होने वाला है। इसका वेतनमान 65 हजार से 75 हजार रुपये है। कंपनी का मुख्‍यालय झारखंड के रांची में है।
इस पद के लिए कोयला कंपनी सहित अन्‍य पीएसयू, राज्‍य सरकार, आर्मी, निजी कंपनियों के अफसर भी आवेदन दे सकते हैं। आवेदकों की न्‍यूनतम उम्रसीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने वाले कोयला कंपनियों के आवेदकों की सेवा दो साल बची होनी चाहिए। अन्‍य के लिए यह तीन साल है। इस पद पर पांच साल के लिए नियुक्ति होगी। हालांकि सरकार के आदेश पर उन्‍हें कभी भी हटाया जा सकता है। इसी तरह 60 साल पूरा होने पर वे रिटायर हो जाएंगे।

No comments