Video Of Day

Latest Post

डिप्लोमाधारी विद्यार्थियों की मांग पर शिक्षा मंत्री गंभीर

रांची। एनएसयूआई के डिप्लोमाधारी विद्यार्थियों के पक्ष में किए गए आंदोलन पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने 27 फरवरी को संगठन के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया। इस क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया। मांगों को मंत्री ने सुना और बताया कि इसे लेकर मंत्रालय गंभीर है। एसबीटीई के सचिव और परीक्षा नियंत्रक को बुलाकर तमाम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर छात्र हित में निर्णय लिए जाने का भरोसा दिलाया। मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी रोशन लाल बिट्टू, प्रदेश प्रवक्ता अभिनव भगत, इंद्रजीत सिंह, शारिक अहमद, अभिजीत प्रताप, प्रणव सिंह, आकाश, विशाल गोस्वामी, जैद अहमद, सुमित, मो आमिर, रूपेश आदि शामिल थे।
ये है मांगें
सभी सेमेस्टर के छात्रों को 5th सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा देने की अनुमति दी जाए।
सत्र 2015-18  के 2nd सेमेस्टर की विशेष परीक्षा ली जाए।
FCO सिस्टम को तुरंत हटा दिया जाए। इसे नए सत्र से लागू किया जाए।
 VMIT कॉलेज की  बढ़ी हुई फीस को तुरंत रोका जाए।
 परीक्षा केंद्र को होम सेंटर किया जाए।
परीक्षा के बीच समयावधि दिया जाए।।
सभी कॉलेजे में शिक्षक नियुक्ति जल्द की जाए।

No comments