सिमडेगा जिला स्तरीय हॉकी का फाईनल बुधवार को
रांची। सेंट्रल
कोल्डफील्डस लिमिटेड और हॉकी सिमडेगा के तत्वाधान में चल रहे जिला स्तरीय हॉकी
प्रतियोगिता सब जूनियर बालक एवं बालिका का फाईनल मैच बुधवार को खेला जाएगा। सिमडेगा
के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में मैच चल रहा है। सुबह 7 बजे से बालिका वर्ग का फाइनल केरसई ए और ठेठईटांगर पूर्वी के बीच खेला जाएगा।
बालक वर्ग का फाइर्नल दोपहर 2 बजे से नगरपरिषद और कुरडेग के बीच खेला जाएगा। पुरस्कार
वितरण समारोह की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती बिमला प्रधान, उपायुक्त सिमडेगा जटाशंकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक होंगे।
मंगलवार को बालक
और बालिका वर्ग में 4 सेमी फाईनल मैच खेले गए। बालिका वर्ग में
ठेठईटांगर
पूर्वी ने केरसई बी टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच
अगेठा लकड़ा रही। .केरसई ए टीम ने ठेठईटांगर पश्चिमी को 3-1 से हरा
दिया। मैन ऑफ द मैच अनुप्रिया सोरेंग रही।
बालक वर्ग में कुरडेग
ने केरसई अ को 5-2 से हराया। मैन ऑफ द मैच उत्तम लकड़ा रहे। दसूरे मैच में नगर परिषद
ने केरसई बी को 6-0 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच विक्रम
सोरेंग रहे।

No comments