Video Of Day

Latest Post

माहेश्‍वरी सभा ने फाल्‍गुनोत्‍सव का आयोजन किया

रांची। श्री माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में रांची के सेवा सदन पद स्थित माहेश्‍वरी भवन में होली मिलन फाल्गुनोत्सव का आयोजन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर राधा कृष्ण की फूलों की होली खेली गयी। उसके बाद समाज के पदधारी अध्यक्ष राजकुमार मारू, सचिव विजय शंकर साबू, प्रदेश संगठन मंत्री गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, महिला अध्यक्ष संगीता चितलांगिया, सचिव भारती चितलांगिया, युवा अध्यक्ष पंकज साबू, सचिव विनय मंत्री आदि का होलीयाना सम्मान किया गया। 
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। समाज के बंधुओं के लिए केसरिया ठंडाई एवं स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था भी की गयी थीकार्यक्रम के संयोजक प्रकाश काबरा, मनोज कल्याणी, ममता डागा, कुमुद लाखोटिया, श्याम बिहानी एवं अंकित काबरा थे। यह जानकारी माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्षा संगीता चितलांगिया और प्रेस प्रभारी विजयश्री साबू ने दी।

No comments