Video Of Day

Latest Post

पेट्रोल पंपों में बिकेगा इंडेन का 5 किलो गैस सिलेंडर

रांची। राजधानी में इंडियन ऑयल के पांच पेट्रोल पंपों पर पांच किलोग्राम के गैस सिलेंडर की बिक्री होगी। इन पंपों में शाम्भवी फ्यूल सेंटर, इन्द्रप्रस्थ पेट्रोलियम, शक्ति सर्विस स्टेशन, अक्षत फ्यूल, फ्रेंड्स ऑटोमोबाइल शामिल है। बुधवार को हरमू रोड स्थित शक्ति सर्विस स्टेशन में इसकी शुरुआत बिहार-झारखंड के कार्यकारी निदेशक शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। उन्‍होंने कहा कि बाजार में 1 किलो से 5 किलो तक के सिलेंडर मिलते है। हालांकि सिलेंडर की गुणवत्ता अच्छी नही होने के कारण अक्सर दुर्घटना होती है। दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। इसे देखते हुए इंडेन ने 5 किलो का यह सिलेंडर बाजार में उतारा है। यह सुरक्षित और टिकाऊ है। झारखड में इसकी शुरुआत की जा रही है। इसे खरीदने के लिए पहली बार 1333 रुपये, एक सरकारी एड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड देना होगा। यह सिलेंडर सब्सिडी रहित है। साथ में यह बीमा भी कवर करेगा। किसी भी प्रकार घटना दुर्घटना हो जाने पर उसकी क्षति पूर्ति कंपनी करेगी।
गैस भरवाने पर 389 रुपये लगेंगे। कनेक्शन वापस करने पर 500 रुपये वापस होंगे। गैस पाइप डेढ़ मीटर 190 रुपये और रेगुलेटर के लिए 18% जीएसटी के साथ 177 रुपये देना होगा। धन्यवाद मुख्य मंडल प्रबंधक श्यामल देबनाथ ने किया। मौके पर बिहार राज्य एलपीजी के महाप्रभंधक मणि भूषण, एरिया मैनेजर इंडेन हरीश दीपक, नोडल ऑफिसर चंद्र मणि पंडित, नीरज सिह, ज़ाहिद सईद, प्रसेनजित बिश्वास, प्रतीक तालुकदार, अनिरुद्ध सिकरवार, प्रवीण चौधरी, नीरज भटटाचार्य, प्रमोद कुमार, सज्जन अग्रवल,भानु प्रताप समेत पेट्रोल पम्पो के डीलर्स और एलपीजी के डिस्ट्रिब्यूटर्स भी मौजूद थे। 

No comments