Video Of Day

Latest Post

श्रीलेदर्स 97 लाख रुपये देगा अतिरिक्‍त टैक्‍स

रांची। झारखंड के जमशेदपुर के श्रीलेदर्स साकची ग्रुप ने 97 लाख रुपये अतिरिक्‍‍‍त टैक्‍स देने की बात कही है। प्रतिष्‍ठान में मंगलवार को आयकर विभाग के अफसरों ने सर्वे किया था। आयकर के श्रीनिवास और तरुण वहां का सर्वे कर रहे थे।
इसी तरह रांची के पंडरा स्थित दो प्रतिष्‍ठानों का सर्वे भी किया गया था। इसमें छाबड़ा ट्रेडिंग और जैन शुगर सप्‍लाई कंपनी शामिल है। इन कंपनियों के संचालक क्रमश: धर्मेंद्र कुमार जैन और विनय कुमार जैन हैं। धर्मेंद्र ब्रिटेनिया और चीनी का कारोबार करते हैं। इसी तरह विनय चीनी, आटा और मैदा का कारोबार करते हैं। सर्वे के बाद उन्‍होंने 12 लाख रुपये अतिरिक्‍त टैक्‍स देने का वायदा किया है। इनकी जांच अभी चल रही है। 

No comments