Video Of Day

Latest Post

रांची वेटनरी कॉलेज के एचओडी रिटायर

रांची। बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय के रांची वेटनरी कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्‍थ के अध्‍यक्ष डॉ मो कलीमुद्दीन 28 फरवरी को रिटायर हुए। उन्‍होंने विवि में 35 साल सेवा की। वेटनरी कॉलेज में सहायक प्राध्‍यापक के तौर पर उन्‍होंने 1982 में ज्‍वाईन किया था। विवि के बोर्ड रूम में उन्‍हें विदाई दी गई। इस अवसर पर कुलपति डॉ पी कौशल, डॉ डीएन सिंह, डॉ अरूण प्रसाद, डॉ एस मल्लिक, डॉ सुशील प्रसाद सहित कई शिक्षक मौजूद थे। 

No comments