Video Of Day

Latest Post

झारखंड पैरेंटस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष का स्‍वागत

रांची। उड़ीसा के राउरकेला जिले के साईवेलि वर्ल्ड स्कूल के आमंत्रण पर झारखण्ड पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय  स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कूल प्रबंधन ने उनका  स्वागत गुलदस्ता भेट कर किया। 43 एकड़ में स्थित स्कूल परिसर में छात्रों को  पढाई के साथ-साथ गीत, संगीत, होर्स राइडिंग, स्‍वीमिंग, जुडो कराटे, फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, योगा आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक जीएस पटनायक, प्रिंसिपल एसके विश्‍वाल, चेयरमैन धनवान साव, असलम खान आदि भी मौजूद थे।

No comments