Video Of Day

Latest Post

एमएमके स्‍कूल में होली मिलन कार्यक्रम

रांची। राजधानी के बरियातू स्थित एमएमके हाई स्‍कूल में 27 फरवरी को होली मिलन का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को रंग, अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानसी कुमारी, नंदनी कुमारी, साहिल अमीन, नीतू कुमारी, रितु कुमारी, अंजना टोप्‍पो, धीरज कुमार, विष्‍णु कुमार, रेयाज अंसारी, मोदस्‍सीर, जुलकर नैन और अफताब अंसारी ने सहयोग किया। 
विद्यालय के निदेशक डॉ तनवीर अहमद ने सभी को शुभकामाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका अंजली रावत, वंदना कुमारी, भुवनेश्‍वर मिर्धा और प्राचार्य कहहशां परवीन भी उपस्थित थे।

No comments