रांची पुलिस को मिली सफलता, स्पेशल टीम ने पकड़े 4 अपराधी
रांची। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इंटर स्टेट डकैत गिरोह के चार अपराधियों को अरेस्ट किया है। इनकी अरेस्टिंग चान्हो थाना क्षेत्र स्थित बीजूपारा और खलारी रोड से हुई है। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम खलारी के डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में बनाई गई थी जिसे यह सफलता मिली है। पुलिस टीम ने इन अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा और इनके पास से 2 Pulsar मोटरसाइकिल, तीन देसी कट्टा और जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं। इन अपराधियों ने चतरा और रामगढ़ जिले में पिछले दिनों हुई भीषण डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधियों में छोटू लोहरा, मनमोहन लोहरा, सुनील लोहरा और राहुल मल्हार शामिल है।

No comments