Video Of Day

Latest Post

कोलियरी कर्मचारी संघ ने सांसद को घेरा

रांची। सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (भारतीय मजदूर संघ) के सदस्‍यों ने कॉमर्शियल माइनिंग की मंजूरी दिए जाने के विरोध रांची लोकसभा सांसद राम टहल चौधरी के आवास को घेरा। एक प्रतिनिधिमंडल सांसद से मिलकर केंद्रीय कोयला मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मं सदस्‍यों ने कहा है कि कॉमर्शिलय माईनिंग और कोयला विक्रय अधिकारी संबंधी प्रस्‍ताव देश, उद्योग, मजदूर और दीर्घकाल में आम जनता के हित में नहीं है। देश में आयल और फ्यूल सेकटर के निजीकरण का हश्र देश की जनता भुगत रही है। कोयला क्षेत्र निजी हाथों में सौंपने का परिणाम अति भयंकर होगा। ज्ञापन सौंपने के वक्त राजीव रंजन सिंह, अमर भूषण सिंह, इस्लाम हुसैन, मनोज कुमार रजक, मिथिलेश कुमार सिंह, उदय शंकर सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह तथा रामप्रवेश नायक भी उपस्थित थे।

No comments