Video Of Day

Latest Post

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण

रांची। राजधानी के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल नए सत्र (2018-19) की शुरूआत सोमवार से हुई। पिछले सत्र (2017-18) के विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति और पदक देकर सम्मानित किया गया। राकेश कुमार VIII-F, अपराजिता रंजन VII-B, इला प्रकाश VIII-F और फराजुर रहमान VII-B को एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित चैंप स्क्वायर प्रतियोगिता में उत्कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया। राकेश कुमार को सर्वोत्कृश्ट प्रदर्शन के लिए मोबाईल फोन भी दिया गया।
साथ ही 48 विद्यार्थियों को नेशनल साईंस एवं गणित ओलंपियाड में उत्कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य सूरज शर्मा ने छात्र-छात्राओं को उनके कड़ी मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए नए कक्षा में और बेहतर प्रदर्शन करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अनुशासित होकर नियमित रूप से मेहनत से मंजिल प्राप्त की जा सकती है। प्राचार्य ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्‍य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

No comments