साझा हित पर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया बैंक कर्मियों ने
रांची। वी बैंकर्स एसोसिएशन
के बैनर तले बैंक कर्मियों ने देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली में नहीं
जा पाने वालों ने स्थानीय स्तर पर कैंडिल मार्च और विरोध मार्च निकाला। उन्होंने
साझा हित की बात की। दिल्ली में विभिन्न बैंकों के दस हजार से अधिक लोग जुटे थे।
उनका कहना था कि सरकार बैंक कर्मियों की मांगों की अनदेखी कर रही है। बैंकिंग ट्रेड यूनियन भी इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कर्मियों का मनोबल टूट जाने से बैंकों की बेहतरी संभव
नहीं है। वर्किंग कंडीशन ठीक होना चाहिए। कर्मी और ग्राहकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध
कराया जाना चाहिए। कर्मियों ने कहा कि सरकार के मांगों को गंभीरता से नहीं लेने पर जल्द
ही देशव्यापी हड़ताल की जाएगी।
ऐसे बना वी बैंकर्स एसोसिएशन
कुछ बैंक कर्मियों ने
मांगों को लेकर फेसबुक पर एक पेज बनाया। धीरे-धीरे इससे सभी जुड़ते चले गए। इसके बाद वी बैंकर्स एसोसिएशन का गठन किया गया। इसके बैनर तले साझा हित को लेकर संघर्ष करने
का निर्णय हुआ। बैंक कर्मियों का ट्रेड यूनियनों से मोहभंग हो गया है। उनका कहना है कि ट्रेड यूनियन कर्मियों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं।
ट्रेड यूनियन का तर्क
वर्तमान बैंक ट्रेड यूनियन के नेताओं का कहना है कि बैंकों को बचाना जरूरी है। वेतन पुनरीक्षण और अन्य मांगें
जरूरी नहीं है। अभी बैंक संकट के दौर से गुजर रहे हैं।
सभी बैंककर्मियों को
केंद्रीय वेतन आयोग में शामिल किया जाए
क्रॉस सेलिंग बैंक में
बंद हो
काम का समय निश्चित किया
जाए
बैंकों में पांच दिन
काम हो
महिलाओं के लिए चाईल्ड
केयर छुट्टी की सुविधा दी जाए
तबादला नीति में सुधार
और पारदर्शिता हो
ग्रामीण बैंकों में अन्य
बैंकों के समान पेंशन-वेतन हो
महिलाओं को उनके पति
की जगह पोस्टिंग की जाए



No comments