Video Of Day

Latest Post

बिहार राज्यसभा चुनाव: RJD के मनोज झा और अशफाक करीम ने किया नामांकन

 पटनाराज्यसभा चुनाव के लिए आरजेडी की ओर से मनोज झा और अशफाक करीम ने सोमवार को नामांकन किया। इस मौके पर मनोज झा ने पार्टी प्रमुख लालू यादव के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो रहा है। पार्टी प्रमुख ने मुझे राज्यसभा में सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की आवाज उठाने की जिम्मेदारी दी है। राज्यसभा के लिए मुझे टिकट दिया जाना इस बात का सूचक है कि जो कोई सामाजिक न्याय की लड़ाई में अपना योगदान देगा आरजेडी उसे आगे बढ़ाएगी।

 आरजेडी से राज्यसभा का टिकट पाने वाले दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं। मनोज झा आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय में सामाजिक कार्य विभाग के अध्यक्ष हैं। वहीं, अशफाक करीम कटिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी हैं। अशफाक पहले लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) में थे। 2017 में हुए आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन में वह पार्टी के सदस्य बने थे। बिहार में छह राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। मनोज और अशफाक के नामांकन के समय राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे।

No comments