Video Of Day

Latest Post

CM ने धनबाद के पहले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का किया लोकार्पण

धनबाद । झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद के पहले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अस्पताल के शुरू होने पर आनंद की अनुभूति आनंद की अनुभूति हो रही है। अस्पताल में नर्सिंग और कुछ मेडिकल कोर्सेस की पढ़ाई भी होगी। इस अस्पताल में कैंसर सहित हर बीमारी का इलाज होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में हम लगातार सुधार कर रहे हैं लेकिन अभी भी काफी कुछ करना बाकी है ।
स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है जिसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम अतिरिक्त वेतन देकर डॉक्टरों का कैंपस सिलेक्शन कर रहे है। अब राज्य में तेजी से बदलाव आ रहा है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के लिए नीति आयोग ने राज्य की प्रशंसा की है।सीएम ने कहा कि हमारे तीन मेडिकल कॉलेज इस साल बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके साथ-साथ 3 साल के बेसिक मेडिकल कोर्स की भी शुरूआत होने जा रही है। उन्होंने बताया कि 6 महीने के बीच 6 नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। टाटा ट्रस्ट का कैंसर अस्पताल राजधानी रांची में खुलने जा रहा है।

No comments