Video Of Day

Latest Post

हमें हर हाल में राज्य से कुपोषण को करना है समाप्तः मुख्यमंत्री

रांचीझारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रेडी टू इट योजना पर डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) के डिफेंस फूड रिसर्च लैब और सीएफटीआरआई (केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान) के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हमें हर हाल में राज्य से कुपोषण को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि डीएफआरएल (रक्षा खाद्य अनुसंधान प्रयोगशाला) की सखी मंडलों को मशीन और प्रशिक्षण दें। इससे वह आंगनबाड़ी में बच्चों और गांव की गरीब महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाएंगी।

सीएम ने अधिकारियों को कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी ना हो। उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं को संपूर्ण आहार देने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड की होगी। राज्य के अधिकारी डीएफआरएल और सीएफटीआरआई के अधिकारियों के साथ मिलकर 10 दिनों में  ढांचा तैयार कर लें।

No comments