Video Of Day

Latest Post

मार्च में 50 करोड़ लोन देगा सहकारी बैंक


रांची। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पर वित्त पोषण के लिए स्वयं सहायता समूह/संयुक्त देयता समूह की संगोष्‍ठी 11 मार्च को रांची के कोकर जतरा टांड बाजार में हुआ। झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमि‍टेड ने यह गोष्‍ठी की। इसमें लगभग 500 से 600 महिलाओं ने भाग लिया और 150 ग्रुप का गठन किया गया। मार्च में पूरे झारखंड में 50 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्‍य का एलान किया गया।
इस संगोष्टी में एसएचजी/जेएलजी को बैंक से जोड़ने और वित्त पोषक की जानकारी देते हुए बैंक सेवी की सहायता से तुरंत खाता खोलकर समूह को बैंक से जोड़ा गया। इसमें 10 शाखा प्रबंधक, 12 एनजीओ और 10 बैंकसेवियों ने बैंक की बारी-बारी से जानकारी दी। इसकी अध्यक्षता बैंक के प्रबंधक (विपणन और वसूली) रोहित रंजन ने की। 
श्री रंजन ने कहा कि महिलाओं को वित्त पोषण अंतर्गत स्‍वाबलंबी करते हुए एनजीओ के सहयोग से रोजगार को प्रदान कराते हुए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में 10 शाखा के प्रबंधक सुनील कुमार, पल्लवी राज, उज्जवल बोस, चंदन सोनी, अमित कुमार, अटल कुमार, श्रेयशा जायसवाल, कुमार रवि, शिखा मुंडू, जेके पांडेय भी मौजूद थे।

No comments