शिक्षा विभाग ने वेतन के लिए 43 करोड़ दिया
रांची। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शिक्षकों स्कूलों के स्थापना खर्च
के लिए 43 करोड़ 30 लाख 30 हजार रुपये जारी किया है। इससे शिक्षकों को वेतन भी दिया
जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निेदशक मीना ठाकुर ने इसका आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने
बोकारो, देवघर, दुमका, हजारीबाग,
खूंटी, कोडरमा, रांची,
पाकुड़, गोड्डा, लोहरदगा
और सिमडेगा के जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि राजकीय
प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक एवं मध्यम विद्यालय,
राजकीय बुनियादी विद्यालय और कन्या मध्य विद्यालय के स्थाना खर्च
के लिए यह पैसा जारी किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि इस पैसे से स्वीकृत
बल के अधीन विधिवत रूप से नियुक्त और काम कर रहे कर्मियों को ही भुगतान किया जाएगा।
पैसा का उपयोगिता प्रमाण पत्र लगातार भेजा जाएगा। उधर, रांची
जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने भी विभिन्न जिले के विभिन्न स्कूल के प्रधानाध्यापक
को चार करोड़ 98 लाख 80 हजार रुपये भेज दिया है।
No comments