रेल मंत्री से मिल कोडरमा सांसद ने रखी मांगें
नई दिल्ली। कोडरमा
सांसद डॉ रवीन्द्र कुमार राय कोडरमा, हजारीबाग, चिचांकी और चैबे स्टेशनों पर सुविधाओ में वृद्वि और ट्रेनों में ठहराव की मांग
पर रेल मंत्री पीयूष गोयल जी मिले। डॉ राय ने श्री गोयल से मांगो को पूरा करने के
लिए ज्ञापन दिया। कोड़रमा एवं हजारीबाग रोड़ स्टेशन का उन्नयन कर आधुनिकरण करने की मांग
की। लगभग 10 मिनट की मुलाकात में रेल मंत्री ने ज्यादा से ज्यादा कार्यो को पूर्ण
करने का आश्वासन दिया है।
इन मांगों को उठाया
हजारीबाग रोड में
स्वीकृत ओवर ब्रिज का शीघ्र निर्माण कराया जाए
रांची राजधानी का हजारीबाग
रोड स्टेशन पर ठहराव हो
सिजुआ में हाल्ट
बनाकर गिरिडीह-मधुपुर पैसेंजन गाड़ी का ठहराव
गिरिड़ीह-कोडरमा वाया
बोकारो से रांची तक एक नई ईएमयू गाड़ी चलाई जाए
सूरत से रांची के
लिए एक दैनिक गाड़ी चलाई जाए
हजारीबाग रोढ स्टेशन
को बी-ग्रेड का दर्जा दिया जाए
सियालदाह दून एक्सप्रेस
का 4 माह के बदले स्थायी 365 दिन ठहराव हो
चिचाकी और चैबे स्टेशन पर रांची-पटना सुपरफास्ट
का ठहराव हो
रांची लोकमान्य तिलक
एक्सप्रेस का परसाबाद स्टेशन पर ठहराव हो
गाड़ी संख्या 12311-12
कालका मेल का परसाबाद में ठहराव हो
गाड़ी संख्या 18623-24
हटिया पटना एक्सप्रेस का
परसाबाद में ठहराव हो
गाड़ी ससंख्या 12825-26
झारखण्ड संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस का परसाबाद में ठहराव हो
गाड़ी संख्या 12987-88
सियालदाह-अजमेर का हजारीबाग
रोड में ठहराव हो
गाडी़ संख्या 12817-18
झारखण्ड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड में ठहराव हो
हजारीबाग रोड स्टेशन
के सभी प्लेटफार्मो पर शेड का विस्तारीकरण और शेष भाग का पक्कीकरण किया जाए। रोशनी और पानी की व्यवस्था
हो
दिव्यांग और वृद्व यात्रियों
के लिए रैंप ब्रिज बनाया जाए
रेलवे अस्पताल में डॉक्टर
की व्यवस्था की जाए
हजारीबाग रोड और कोडरमा
स्टेशनों के प्लेटफार्म पर डिस्पले बोर्ड लगाए जाए
आरक्षण केन्द्र सुबह
8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाए
हजारीबाग रोड एवं
गिरिडीह स्टेशन के दोनों तरफ प्लेटफार्म पर शौचालय और मूत्रालय बनवाया जा।
हजारीबाग रोड स्टेशन
और कोडरमा स्टेशन के बुकिग कार्यालय का नवीकरण किया जाए
No comments