Video Of Day

Latest Post

सारूबेड़ा रोड सेल चालू करने पर ग्रामीणों ने की चर्चा

रामगढ़। विस्‍थापित/प्रभावित ग्रामीणों की आरा डुमरबेड़ा में रोजी रोजगार को लेकर डुमरबेड़ा, अतना, पिपरागढ़ा, भदवा, सिरका के लोगों की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें सारूबेड़ा रोड सेल चालू करने पर चर्चा हुई। चर्चा के क्रम में यह बात सामने आई कि डुमरबेडा और आस पास के ग्रामीणों और समन्वय समिति के बीच आपसी सहमति बनाकर ही इसे चालू कराने की बात हुई थी। इसपर अब तक समन्‍वय स‍मिति ने कोई पहल नहीं की। कुछ लोगों द्वारा 22 मार्च से रोड सेल चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है। यह उचित नहीं है।

सदस्‍यों ने डीओधारकों से अपील की कि ग्रामीण और समन्‍वय समिति के बीच आपसी सहमति बन जाने के बाद ही कोयला उठाने की पहल करें। उन्‍होंने जिला प्रशासन से भी सहमति पत्र मिले बिना रोड सेल चालू नहीं कराने की मांग की। लोगों ने कहा कि विस्‍थापित और प्रभावित ग्रामीणों में आक्रोश है। इससे विधि व्‍यवस्‍था की समस्‍या पैदा हो सकती है। मौके पर मंसूर अली, लालदेव मांझी, रहीम जाफरी, अब्‍दुल कादीर‍ जिलानी, मो सलीम मुस्‍तकीम खान, महेश ठाकुर, छनका राणा, गुलाम रब्‍बानी, मुख्‍तार अंसारी, संजू महतो, सुरेश भुईंया, बबलू राणा, मो जसीम, मो तैय्यब, मो जकाउल्‍लाह, मो सुलतान, करमा मांझी, धनीराम मांझी भी मौजूद थे।

No comments