Video Of Day

Latest Post

भारतीय उद्योग पर चीनी वस्‍तुओं का प्रभाव जानेगी सरकार


नई दिल्‍ली। यह बात हमेशा सुनने को मिलती है कि चीनी सामान से भारतीय उद्योग तबाह हो रहे हैं। चीन की वस्‍तुएं सस्‍ती होने के कारण भारतीय उत्‍पाद नहीं बिक रहे हैं। चीनी उत्‍पादों का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है। अक्‍सर चीनी सामान के बहिष्‍कार की घोषणा भी होती है। दीपावली में यह विरोध काफी परवान चढ़ता है। कई संगठनों द्वारा चीनी सामान तक जलाए जाते हैं। कई बार चीनी उत्‍पाद को लेकर सोशल मीडिया पर भी अजीबोगरीब बातें चलती रहती है। इसका प्रचार-प्रसार भी बहुत ही तेजी से होता है।

केंद्र सरकार भी भारतीय उद्योग पर चीन में बनी वस्‍तुओं के प्रभाव के बारे में जानना चाहती है। इसके मद्देनजर वाणिज्‍य संबंधी स्‍थायी समिति ने राज्‍यसभा सांसद नरेश गुजराल की अध्‍यक्षता में कमेटी बनाई है। यह कमेटी उक्‍त विषय पर विस्‍तृत जांच करेगी। इसपर आम लोगों से भी ज्ञापन आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। लोग दस दिनों के अंदर इस बारे में समिति को जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए राज्‍य सभा की वेबसाईट पर समितियांलिंक में ब्‍यौरों को देख सकते हैं। सभी पत्र नरेंद्र कुमार, अपर निदेशक, राज्‍यसभा सचिवालय, कमरा संख्‍या 535, संसदीय सौंध, नई दिल्‍ली-110001 के पते पर भेजा जा सकता है।

No comments