Video Of Day

Latest Post

आवास बोर्ड के कर्मचारियों को 30 अप्रैल तक मिलेगा बकाया


  • कर्मचारी महासंघ ने एमडी से मुलाकात कर मांगों पर की चर्चा
रांची। झारखंड राज्‍य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सदस्‍य शुक्रवार को आवास बोर्ड के एमडी ब्रजमोहन कुमार से मिले। उनसे विभिन्‍न मांगों को लागू करने पर चर्चा की। महामंत्री सुनील कुमार साह ने बताया कि एमडी ने छठे वेतनमान के 50 फीसदी बकाया का भुगतान 30 अप्रैल तक करने का आश्‍वासन दिया। सातवें वेतन आयोग के सभी लाभकारी अनुशंसा 15 मई तक सभी कर्मचारियों को देने की बात कही। एसीपी/एमएसीपी का भुगतान 30 जून तक कर दिया जाएगा। बोर्ड में अनुबंध पर कार्यरत कंप्‍यूटर ऑपरेटर का भुगतान वित्‍त विभाग के आदेश के अनुसार प्रतिमाह 26,300 रुपये करने का अनुरोध महासंघ ने किया। बोर्ड में राजपत्रित पदाधिकारियों के रिक्‍त पदों पर पदस्‍थापन के लिए कार्मिक विभाग को पत्र भेजने की बात एमडी ने कही।
रिटायर कर्मचारियों के लंबित बकाया का भुगतान करने की मांग की। रिटायर कर्मचारी कृष्‍ण कुमार वर्मा द्वारा काम लिए जाने का विरोध किया। अनुकंपा पर नियुक्ति जल्‍द करने की मांग महासंघ ने की। खाली पड़े बोर्ड आवास को कर्मचारियों को आवंटित करने की मांग की। एमडी ने इस प्रस्‍ताव को बोर्ड में रखने का आश्‍वासन दिया। मौके पर मुक्‍तेश्‍वर लाल, गणेश प्रसाद सिंह, कलिंदर बड़ाईक, आशीर्वाद महतो, चंद्रकांत नारायण सिंह, गुंजेश्‍वर प्रसाद, राजीव कुमार वर्मा, मुन्‍ना लकड़ा, विनोद कुमार, आलोक कुमार, नवल किशोर शर्मा, कविंद्र शर्मा, अनिल कुमार, शंकर गोप, सत्‍यनारायण दास, कृष्‍णा सिंह, मे अरशद हुसैन, रमेश कुमार, संजीव कुमार, चंद्रदेव प्रसाद मंडल, शशि मिश्र, समर गुप्‍ता, महेंद्र सिंह, खातिर तिग्‍गा, अशोक चौधरी सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments