Video Of Day

Latest Post

जेसीएम ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर की कार्रवाई की मांग

रांची। झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्‍यों ने रांची विश्वविद्यालय के मुख्यालय के परीक्षा विभाग में एबीवीपी द्वारा ताला तोड़कर परीक्षा नियंत्रक का कुर्सी को निकालकर आग लगा देने को निराशाजनक घटना बताया है। इसका विरोध किया है। मोर्चा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आशुतोष वर्मा के नेतृत्व में सदस्‍य विवि अधिकारियों से शुक्रवार को मिले। मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष मिहनाज अली ने कहा कि विद्या के मंदिर में इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए। अभी परीक्षा का समय चल रहा है। छात्रों को दूसरे विषय में भी असर पड़ता है।
संगठन सचिव अजीत विश्वकर्मा ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले एबीवीवी के कार्यकर्ता को चिन्हित कर सख्त से सख्त करवाई हो। परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा ने पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि किसी विष्‍य में आउट ऑफ सिलेबस सवाल आनेपर उसकी परीक्षा दुबारा ली जाएगी। इसके बावजूद इस घटना को अंजाम दिया गया। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज, रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी और डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा ने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को छानबीन करने के लिए सौंपा गया है। सभी दोषियों पर करवाई होगी। इस अवसर पर शुभम साहू, असद टिंकू, विशाल कुमार, अंजली कच्छप, शीतल हाजरा, अंकित कुमार, अतीकुर रहमान भी उपस्थित थे।

No comments