Video Of Day

Latest Post

झारखंड चैंबर ने प्रेस क्लब की तर्ज पर मांगी जमीन

रांची। झारखंड चैंबर ने प्रेस क्लब की तर्ज पर व्यापार-उद्योग जगत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन कम ट्रेड सेंटर की स्थापना के लिए दो एकड जमीन मांगी। संगठन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार गाडोदिया की अध्यक्षता में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी से प्रोजेक्ट भवन स्थित उनके कार्यालय में गुरूवार को मिला। उसने राज्य के व्यापार और उद्योग जगत की कठिनाईयेां और उनके निष्पादन पर चर्चा की। उनसे जेबीवीएनएल द्वारा प्रस्तावित दर पर पुर्नविचार, नॉन ओवन कैरी बैग पर लागू प्रतिबंध पर पुर्नविचार,पंडरा बाजार में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के फैसले पर पुर्नविचार, राज्य सरकार द्वारा आंमत्रित निविदाओं में स्थानीय निविदाकर्ताओं को प्राथमिकता दिए जाने की वकालत की। रिफ्रेक्ट्री इंडस्ट्रीज को फायर क्ले उपलब्ध कराने की आवश्यकता, सोलिड वेस्ट/कूडों के निष्पादन के लिए उद्यमी को आमंत्रित करने सहित कई अन्य मामलों को रखा। मुख्य सचिव प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुना। आश्वासन दिया कि उपर्युक्त सभी समस्याओं पर विचार विमर्श करके समाधान किया जाएगा। मौके पर उपाध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल, महासचिव कुणान अजमानी, क्रेडाई अध्यक्ष कुमुद झा, अरूण चावला भी उपस्थित थे। 

No comments