Video Of Day

Latest Post

झारखंड में अगस्त से जमीन रजिस्ट्री होगी महंगी

रांची। झारखंड में एक अगस्त से जमीन के निबंधन की दर बढ़ जायेगी। शहरी क्षेत्रों में जहां 10-15 फीसदी की वृद्धि होगी, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पांच से 10 फीसदी मूल्य बढ़ेगा। निबंधन की नई दर का निर्धारण शहरों में वार्डवार किया जाएगा, जबकि गांवों में यह मौजावार तय होगा। इसको लेकर राजस्व, निबंधन व भूमि सुधार विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

राज्य सरकार हर साल एक अगस्त से जमीन के निबंधन की दर में वृद्धि करती है। अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही जिलों में इसका सर्वे कराया जायेगा और उसी आधार पर नई दर तय होगी। जमीन निबंधन की नई दर तय होने से कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन की कीमत अधिकतम प्रति डिसमिल 1000 रुपये तक, जबकि शहरी क्षेत्रों के आवासीय जमीन में यह दर 50 हजार प्रति डिसमिल बढ़ेगी। अगस्त से शहरी क्षेत्रों में व्यावसायिक जमीन लेने पर लोगों को प्रति डिसमिल एक से डेढ़ लाख रुपये ज्यादा देने होंगे। एक वित्तीय वर्ष में जिस वार्ड या मौजा में 15 डिसमिल या उससे ज्यादा जमीन बिक्री हुई है, उसके कुल मूल्य को रकबा से भाग दे दिया जायेगा। इसमें जो दर आयेगी उसी की बढ़ोतरी होगी।

No comments