Video Of Day

Latest Post

मंत्री ने रद्द की पेयजल अभियंताओं की छुट्टी

रांची। सूबे के पेयजल मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने गर्मी की आहट मिलते ही पेयजल अभियंताओं की छुट्टी रद्द कर दी। नलकूपों की मरम्‍मति के लिए हर जिलों केा पैसे दे दिया है। कहा है‍ कि शिकायत मिलने पर अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता जिम्‍मेवार होंगे। मंत्री ने कहा कि राज्‍य में पेयजल संकट उत्‍पन्‍न नहीं हो, इसके लिए यह कदम उठाया गया है। विभाग की प्राथमिकता है कि लोगों को सुचारू रूप से पानी मिलते रहे। 

अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि राज्‍य के किसी भी क्षेत्र में खराब नलकूपों की मरम्‍मति और पेयजलापूर्ति से संबंधी सूचना या शिकायत आने पर उसका शीघ्र निराकरण करें। इस काम की प्रोपर मॉनिटरिंग भी की जाएगी। उन्‍होंने आमजनों के बीच संबंधित प्रमंडल के अभियंताओं को रहने और विभागीय स्‍तर पर समन्‍वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया। अगले आदेश तक मुख्‍य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंताओं की छुट्टी रद्द कर दी गई है। साथ ही, क्षेत्रीय पदाधिकारियों की भी छुट्टी रद्द कर दी गई है।

1 comment:

  1. Choudhary sir very good and commendable step for public welfare

    ReplyDelete