Video Of Day

Latest Post

पीएनबी में थमने का नाम नहीं ले रहा हेराफेरी


मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक में हेराफेरी थमने का नाम नहीं ले रही है। बैंक में लगभग 13 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ था। इसके बाद एक और घोटाला सामने आया है। मुंबई स्थित पीएनबी की ब्राडी हाउस ब्रांच ने पुलिस में 9.9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। इस घोटाले में चंदेरी पेपर और एलाइड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड का नाम सामने आ रहा है। बताते चहे कि यह वही बैंक है, जिसमें नीरव मोदी ने 13 हजार करोड़ की हेराफेरी की थी।
सीबीआई ने इसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर अभी पीएनबी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। न ही चंदेरी पेपर ने इस पर कोई कमेंट किया है। सीबीआई ने पीएनबी के एक्स डीजीएम गोकुलनाथ शेट्टी और मनोज हनुमंत खरावत चंदेरी पेपर के प्रमोटर्स हैं। आपको बता दें कि श्री शेट्टी 13 हजार करोड़ रुपए के नीरव मोदी और मेहुल चोकसी मामले में आरोपी हैं। उन्‍होंने अवैध तरीके के चंदेरी पेपर को दो एलओयू जारी करवाए थे। ये एलओयू 25 अप्रैल 2017 को एसबीआई की एंटवर्प शाखा से करवाए गए थे।

No comments