Video Of Day

Latest Post

शांति समिति की बैठक, सदस्यों को मिला पहचान पत्र

रांची। राजधानी के कांके थाना परिसर में सरहुल और रामनवमी पर्व में शांति व्यवस्था को लेकर बीडीओ ज्ञानशकंर जायसवाल की अध्यक्षता में 17 मार्च को बैठक हुई। इसमें सुकुरहुटु में रामनवमी डोल मेला, कांके सरना मैदान में सरहुल महोत्सव और शाेभा यात्रा, कांके में रामनवमी जुलूस एवं अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता में विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था पर सदस्यों ने अपनी बात रखी। इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि क्षेत्र और कार्यक्रम आपका है, इसलिए आपलोग कमेटी के सदस्यों को निगरानी रखने के लिए तैनात करें। किसी तरह की असुविधा होती है तो प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन सहयोग के लिए सदैव तैयार रहेगा। शांति समिति के सदस्यों के बीच फोटो लगा पहचान पत्र भी बांटा गया। बैठक में पूर्व विधायक रामचंद्र बैठा, मुस्ताक आलम, पंकज सिंह, अनिल महतो टाईगर, रंजीत टोप्पो, सुरेन्द्र लिंडा, सोनू मंुडा, अभिषेक राज हेरेंज, संजर खान, अफजल हुसैन, गुलजार अहमद, हरिनाथ साहु, मदन कुमार महतो, अजीजुल अंसारी, चुनिंदर महतो, अंजय बैठा, जमील अख्तर, माणिक तिर्की, अख्तर हुसैन, सोमा उरांव, सुनीता कच्छप, ज्योति निशा सहित अन्य शामिल थे।
सहयोग: अफरोज आलम

No comments