Video Of Day

Latest Post

सरहुल पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार को, शोभायात्रा 20 को

रांची। राजधानी के कांके सरना समिति के तत्वाधान में 18 मार्च को झारखंड स्तरीय सरहुल पूर्व संध्या नागपुरी सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम होगा। इसका आयोजन संध्या में किया जाएगा। इसकी तैयारी का जायजा सदस्यों ने 17 मार्च को लिया। अध्यक्ष रंजीत टोप्पो और कोषाध्यक्ष देवा उरांव ने बताया रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त राय महिमापत रे है। उदघाटन एसएसपी कुलदीप द्ववेदी करेंगे। विशिष्ट अतिथि एडीजीपी रेजी डुंगडुंग, अनुराग गुप्ता, भीम सिंह टुटी, राजकुमार लकड़ा, बीएयू कुलपति डॉ परविन्दर कौशल, रिनपास निदेशक डॉ सुभाष सोरेन होंगे। रंगारंग कार्यक्रम के पूर्व सेमरटोली मौजा के पहान महादेव पहान द्वारा पूजा अर्चना की जायगी। झारखंड के मशहुर कलाकार मोजिबुल खान, आजाद अंसारी, मधु मंसुरी, हुलास, आरती देवी, कवि किशन, रुपा, अनीता, मनोज शहरी, पवन, राज मौर्य, पायल ग्रुप सहित अन्य झारखंडी कलाकार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम रातभर चलेगा। सरहुल पूजा के अवसर पर 20 मार्च को शोभायात्रा निकाली जायगी। इस अवसर पर क्षेत्र के 102 गांव के खोड़हा पारंपरिक वेश भुषा में सरना मैदान कांके पहुंचेंगे।

सहयोग : अफरोज आलम

No comments