Video Of Day

Latest Post

अश्लील गाने बजाये तो साउंड सिस्टम होगा सीज

रांची। रामनवमी को लेकर पुलिस-प्रशासन अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को समाहरनालय भवन में डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी कुलदीप द्विवेदी सभी अखाड़ा और महावीर मंडल के सदस्यों के साथ बैठक की और कई दिशा-निर्देश दिए। सभी अखाड़ा के लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी भड़काउ गाना ना बजाएं, भड़काउ गाना बजाते पकड़े जाने पर साउंड सिस्टम सीज कर लिया जाएगा और गाना बजाने वाले पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

अफवाह से बचने की अपील
रांची पुलिस ने लोगों से अफवाह से बचने की अपील की है। साथ ही लोगों से सोशल  मिडिया का मिसयूज से बचने की हिदायत दी गई है। पुसिल ने सख्त हिदायत दी है कि काई भी ब्यक्ति अगर अफवाह फैलाकर माहोल खराब करने का प्रयास करता है तो पुसिल उसे चिन्हित कर कार्रवाई करेगी।

परेशानी होने पर तुरंत डाइल  करें 100 डायल
रांची पुलिस लोगों से अपील करते हुए कहा है कि रामनवमी के दौरान अगर किसी को कोई दिक्कत होता है तो वे तुरंत 100 डायल कर पुलिस को सूचना दें। इसके अलावा वे लोकल थाना के पुलिस को भी अपनी परेशानी बता सकते हैं। पुलिस उनके परेशानियों का तुरंत निष्पादन करेगी।

No comments