Video Of Day

Latest Post

पॉलिटेक्निक के ठेका कर्मियों को छठे वेतन का मिलेगा लाभ

  • झारखंड कैबिनेट का फैसला
रांची। पॉलिटेक्निक शिक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के अंतर्गत संविदा पर नियुक्त शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को छठे वेतन पुनरीक्षण के आलोक में वेतन निर्धारण करने की मंजूरी कैबिनेट ने दी है। इन शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को वित्तीय वर्ष 2017-18 के अवधि विस्तार की मंजूरी भी दी गई। एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर और पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज धनबाद के विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापक से सह प्राध्यापक और प्राध्यापक, सह प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक के पद पर दी गई प्रोन्नति को एमसीआई द्वारा निर्धारित समय के अनुसार पूर्व की तिथि से वैचारिक प्रोन्नति की स्वीकृति दी गई। कैबिनेट की बैठक मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में हुई थी।

झारखंड राज्य के अंतर्गत लघु खनिज से संबंधित डीईआईएए और डीईएसी द्वारा जारी किए जाने वाले पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए परीक्षण शुल्क में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके तहत अब लघु खनिज के एक एकड़ के लिए वर्तमान दर 10,000 रुपये की जगह 5,000 रुपये, लघु खनिज के एक से 2.5 एकड़ तक वर्तमान दर 50,000 रुपये की जगह 10,000 रुपये, लघु खनिज के रकबा 2.5 एकड़ से पांच एकड़ तक 1,00,000 की जगह 25,000 रुपये, लघु खनिज के रकबा पांच एकड़ से अधिक लेकिन 12.35 एकड़ से अधिक नहीं के लिए पूर्व निर्धारित 1,00,000 की जगह पुनरीक्षित दर 50,000 रुपये किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। बालू खनन के लिए वर्तमान में लागू परीक्षण शुल्क को यथावत रखा गया है।

No comments