Video Of Day

Latest Post

रेलवे ने महिलाओं को दी बड़ी खुशखबरी, ट्रेनों में अब मिलेगी यह खास सुविधा

नई दिल्ली। रेलवे ने महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। अभी तक ट्रेन में बर्थ को लेकर होने वाली दिक्कत से अब महिलाओं को छुटकारा मिल जाएगा। महिला यात्रियों के लिए अब ट्रेनों की लोअर बर्थ का कोटा तय कर दिया गया है। विभिन्न श्रेणी के कोच में अलग-अलग संख्या का निर्धारण किया गया है।सकुर्लर के मुताबिक मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी स्लीपर क्लास वाले कोच में छह-छह बर्थ अनिवार्य तौर पर महिलाओं के लिए आरक्षित रखा जाएगा। साफ्टवेयर के अपडेट होते ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसी तरह गरीब रथ के एसी-3 कोच में भी छह बर्थ का निर्धारण किया गया है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के थर्ड एसी एवं सेकेंड एसी कोच में 3-3 बर्थ रिजर्व किया गया है।

बोर्ड के मुताबिक राजधानी और दुरंतो के साथ पूरी तरह से एसी ट्रेनों के एसी-3 में चार लोअर बर्थ का कोटा तय किया गया है। इसी तरह मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी क्लास में तीन लोअर बर्थ को आरक्षित किया गया है। महिला यात्रियों को लोअर बर्थ सुनिश्चित करने के लिए रेलवे की आईटी शाखा क्रिस द्वारा रिजर्वेशन सिस्टम में नए सॉफ्टवेयर को विकसित किया जा रहा है। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।

अभी तक वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने का इंतजार करने वाली महिलाओं को राहत मिल सकती है। रेलवे अब ऐसा सिस्टम डेवलप कर रहा है, जिसमें वेटिंग टिकट को कंफर्म करने में महिलाओं को उनकी उम्र के हिसाब से प्राथमिकता दी जाएगी। इतना ही नहीं ट्रेनों में बर्थ खाली रहने पर टीटीई भी महिलाओं को ही पहले बर्थ देंगे।

ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अलग से कोटा तय किया गया है। बुजुर्ग यात्रियों को भी लोअर बर्थ देने का सिस्टम बन रहा है। रेलवे अफसरों के मुताबिक लोअर बर्थ खाली रहने के दौरान ही अन्य यात्री इसे बुक करा सकेंगे। हालांकि, अब लोअर बर्थ का कोटा बढ़ने से इसे बुक करना आसान नहीं होगा। यह भी मुमकिन है कि टिकट दलाल इसके लिए ज्यादा पैसे की मांग करें।

No comments