Video Of Day

Latest Post

SBI ने दी अपने 25 करोड़ ग्राहकों को बड़ी राहत

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने 25 करोड़ ग्राहकों को छूट देने को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंक में न्यूनतम शेष राशि का रखरखाव ना करने पर लगने वाले शुल्क को 75 प्रतिशत तक घटाने का ऐलान किया है।  आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ने शहरी और मैट्रो क्षेत्रों के खातों में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाली पेनाल्टी की राशि को प्रति महीने 50 रुपये से कम कर 15 रुपये प्रति महीने कर दिया है।

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद खातो में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाली पेनाल्टी की राशि को प्रति महीने 40 रुपये से घटाकर 10 रुपये कर दी गई है इसके एलावा अर्द्ध शहरी क्षेत्रों के खातों में लगने वाली पेनल्टी को घटाकर 12 रूपये कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस राशि में जीएसटी के रूप में ली जाने वाली कर की राशी शामिल नहीं है।

No comments