Video Of Day

Latest Post

2025 तक देश से टीबी खत्म करने का लक्ष्य है: पीएम मोदी

नई दिल्लीैं।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज को दिल्ली के विज्ञान भवन में टीबी उन्मूलन शिखर सम्मेलन का उद्धघाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने टीबी को खत्म करने करने के लिए स्थिति का विश्लेषण करने की बात कही।   उन्होंने कहा कि हमने 2025 तक भारत से टीबी का उन्मूलन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि हम अभी तक टीबी को रोकने में सफल नहीं हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि अगर 10 से 15 साल के बाद भी हम सफल नहीं हो सके, तो हमें अपनी सोच बदलनी होगी. टीबी की स्थिति का विश्लेषण करना जरूरी है।
वहीं दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप भी सहयोगी हैं। इस दौरान पीएम मोदी टीबी मुक्त भारत अभियान को भी लॉन्च करेंगे।

No comments