Video Of Day

Latest Post

दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ सेशन ब्रेक स्पोर्ट्स कैंप

रांची। राजधानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल ने कक्षा आठवीं और नौंवी के विद्यार्थियों के लिए सेशन ब्रेक स्पोर्ट्स कैंप-2018 का आयोजन किया है। यह दिनांक 12 मार्च से 22 मार्च तक चलेगा। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को इनडोर और आउटडोर खेलों में प्रशिक्षित करना है। इसमें उन्हें क्रिकेट, शतरंज, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल, योग और टेबल टेनिस में प्रशिक्षित किया जाएगा। शिविर में कोच विभिन्न खेलों की गतिविधियों में मूल कौशल के साथ विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे। सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों को विभिन्न स्तरों पर स्कूल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाएगा। उन्हें आगे प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
प्राचार्य डॉ राम सिंह ने कहा कि किसी भी बच्चे के समग्र विकास के लिए शिक्षा और खेल दोनाेें महत्वपूर्ण हैं। आज के बच्चों का जीवन पढ़ाई और प्रतियोगिताओं से भरा हुआ है और इस तरह का शिविर उन्हें स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन प्राप्त करने में मदद करता है। विद्यार्थियों ने प्रार्चाय को अपने मन पसंद खेल में प्रशिक्षित होने का एक अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें नए सेशन की शुरूआत और उसकी पढ़ाई के बोझ से पहले इस शिविर के जरिए ब्रेक मिला है।

No comments